Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जया किशोरी ने भक्तों को खूब नचाया

माता मनसा देवी सेवा ट्रस्ट की ओर से भागवत कथा का आयोजन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण की बाल लीलाओ पर झूमते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 29 नवंबर (हप्र)

माता मनसा देवी सेवा ट्रस्ट की ओर से दशहरा ग्राउंड में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन शुक्रवार को श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं सुनाई गईं। कथावाचक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी ने श्रीकृष्ण बाल लीला, श्री गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग की कथा सुनाई। श्रद्धालुओं को अलग-अलग भजन सुनाकर जया किशोरी ने नाचने पर मजबूर कर दिया। नंद भवन में उड़ रही धूल, धूल मोहे प्यारी लागे गाकर जया किशोरी ने भक्तों को खूब नचाया।

Advertisement

जया किशोरी ने कहा कि आपको मां-बाप कितना ही डांट लें, कितना ही चिल्ला लें, कितना ही गुस्सा कर लें, बचाएंगे वही, संभालेंगे वही। एकमात्र मां-बाप ऐसे होते हैं, जो सोचते हैं मुझसे भी ज्यादा मेरे बच्चे तरक्की करें। जितना प्रेम माता-पिता करते हैं, कोई और नहीं कर सकता। एक उम्र के बाद हमें यह बात समझ आती है की मां-बाप क्यों कहते थे कि जिस दिन तुम मां-बाप बनोगे उस दिन समझ में आएगा और उस दिन समझ में आता भी है। कहा कि बाकी सब रिश्ते स्वार्थ के हैं। नंद बाबा बहुत प्रसन्न हैं। नंद बाबा के घर भीड़ लग गई है, लोग बहुत नृत्य कर रहे हैं, किसी को नंद घर दिख ही नहीं रहा। प्रेम तो हमें भी श्री कृष्ण से बहुत है।

Advertisement

श्रीमद् भागवत कथा में पांचवें दिन उन्होंने कहा कि कृष्ण ने ब्रजवासियों को मूसलाधार वर्षा से बचाने के लिए सात दिन तक गोवर्धन पर्वत को अपनी सबसे छोटी उंगली पर उठाकर रखा और गोप-गोपिकाएं उसकी छाया में सुखपूर्वक रहे। भगवान ने गोवर्धन को नीचे रखा और हर वर्ष गोवर्धन पूजा करके अन्नकूट उत्सव मनाने की आज्ञा दी। तभी से यह उत्सव अन्नकूट के नाम से मनाया जाने लगा। जया किशोरी ने श्रीकृष्ण भगवान के माखन चोरी की कथा सुनाई।

इस अवसर पर चेयरमैन संदीप गुप्ता, प्रधान सचिन गोयल, महासचिव रमन सिंगला, वाइस चेयरमैन हरीश गर्ग, वरिष्ठ उपप्रधान विवेक गुप्ता, उपप्रधान योगेश मित्तल, संयुक्त सचिव तरुण गर्ग सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement
×