मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जसविंदर भल्ला को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

मोहाली में अंतिम संस्कार, गिप्पी ग्रेवाल, एमी विर्क, जिमी शेरगिल सहित कई कलाकार पहुंचे श्रद्धांजलि देने
मोहाली में शनिवार को जसविंदर भल्ला के िनवास पर गमगीन परिजन। (नीचे) अंतिम संस्कार के मौके पर अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल और कर्मजीत अनमोल सहित कई कलाकार अपने आंसू नहीं रोक पाए। -रवि कुमार
Advertisement

पंजाबी हास्य जगत के महान कलाकार जसविंदर भल्ला का शनिवार को मोहाली में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें नम आंखों से विदाई दी गई। जसविंदर भल्ला ने अपने हास्य और अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया। गिप्पी ग्रेवाल, एमी वर्क, जिमी शेरगिल, बीएन शर्मा, गुरप्रीत घुग्गी समेत पंजाबी सिनेमा के कई कलाकारों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। गिप्पी ग्रेवाल ने भावुक होकर कहा कि जहां भी भल्ला साहब होते थे, वहां हंसी की लहर दौड़ जाती थी। उनका जाना हमारे लिए न पूरी होने वाली कमी है। एमी विर्क ने कहा कि वे सिर्फ कलाकार नहीं, बल्कि सच्चे दिल के इनसान थे। पंजाबी सिनेमा के लिए उनका किया काम हमेशा याद रखा जाएगा।

इससे पहले मोहाली के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार के दौरान हजारों लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। हर किसी की आंखें नम थीं। लोगों ने कहा कि जैसे उन्होंने अपनी कला से सभी को हमेशा हंसाया, आज उनका जाना पूरे पंजाब को रुला गया। लोगों ने कहा कि जसविंदर भल्ला की फिल्में जैसे ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘जट्ट एंड जूलियट’, ‘विवाह 70 किलोमीटर’ पंजाबी सिनेमा में स्वर्णिम पन्ने के रूप में दर्ज रहेंगी। उनकी बातें, अंदाज़ और हास्य हमेशा लोगों की यादों में जीवित रहेंगे।

Advertisement

Advertisement