10वीं कक्षा में जिले में टॉप करने वाली जशनदीप को किया सम्मानित
जीरकपुर, 18 मई (हप्र)पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं के नतीजों में डेराबस्सी हलके के गांव राजोमाजरा की जशनदीप कौर ने 96.62 प्रतिशत अंक लेकर मोहाली जिले में पहला स्थान हासिल किया है। कांग्रेस हलका प्रभारी स....
डेराबस्सी हलके के गांव राजोमाजरा की जशनदीप कौर को 10वीं के नतीजों में मोहाली जिले में पहला स्थान हासिल करने पर सम्मानित करते कांग्रेस हलका प्रभारी दीपेंद्र सिंह ढिल्लों। -हप्र
Advertisement
जीरकपुर, 18 मई (हप्र)पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं के नतीजों में डेराबस्सी हलके के गांव राजोमाजरा की जशनदीप कौर ने 96.62 प्रतिशत अंक लेकर मोहाली जिले में पहला स्थान हासिल किया है। कांग्रेस हलका प्रभारी स. ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजोमाजरा के छात्र जशनदीप को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
दीपिंदर सिंह ढिल्लों ने छात्रा के घर जाकर उसे सम्मानित किया और उसे भविष्य में और अधिक उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर दीपिंदर ढिल्लों ने कहा कि छात्रा जशनदीप कौर ने जिले के साथ-साथ डेराबस्सी हलके का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आज के युग में लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं।
Advertisement
Advertisement