मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Jashan-E-Lohri in CGC : सीजीसी झंजेड़ी में ‘जश्न-ए-लोहड़ी’ का रंगारंग आयोजन

मोहाली, 14 जनवरी (निस) : चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज झंजेड़ी, मोहाली में 'जश्न-ए-लोहड़ी-2025' का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंजाबी गानों, भंगड़ा और गिद्दा जैसे जोशीले लोकनृत्यों से हुई, जिसने पूरे कैंपस को उत्साह से भर दिया। ढोल की...
मोहाली के सीजीसी झंजेड़ी में लोहड़ी मनाते प्रबंधक एवं छात्र।-निस
Advertisement

मोहाली, 14 जनवरी (निस) : चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज झंजेड़ी, मोहाली में 'जश्न-ए-लोहड़ी-2025' का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंजाबी गानों, भंगड़ा और गिद्दा जैसे जोशीले लोकनृत्यों से हुई, जिसने पूरे कैंपस को उत्साह से भर दिया। ढोल की थाप ने हर किसी को त्योहारों की लय में झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर पवित्र अग्नि प्रज्वलित कर समृद्ध वर्ष के लिए प्रार्थना की गईं। उत्सव को और खास बनाने के लिए बेस्ट ट्रेडीशनल गबरू, बेस्ट ट्रेडीशनल क्वीन, और बेस्ट ड्रेस्ड जैसे कई पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा, स्टाफ अचीवर्स और लॉन्ग एसोसिएशन अवार्ड विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीजीसी के प्रेजिडेंट रछपाल सिंह धालीवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर अर्श धालीवाल और प्रबंधन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मैनेजिंग डायरेक्टर अर्श धालीवाल ने त्योहारों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ये सांस्कृतिक विरासत को संजोने, एकता को मजबूत करने और जीवन की अनमोल सौगातों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर हैं। उन्होंने छात्रों और स्टाफ की जोशीली भागीदारी की सराहना की।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments