मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

न्यू चंडीगढ़-मुल्लांपुर बैरियर पर 3 सितंबर को लगेगा जनता दरबार, विधायक अनमोल गगन मान को किया आमंत्रित

अकाली नेता माजरियां ने कहा-विधायक नहीं आईं तो करेंगे सीएम आवास का घेराव
मोहाली में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते सीनियर अकाली नेता चौधरी श्यामलाल माजरियां एवं अकाली दल के प्रवक्ता शमशेर पुरखालवी।-निस
Advertisement

खरड़ विधानसभा हलके के सीनियर अकाली नेता एवं समाजसेवी चौधरी श्याम लाल माजरियां की अगुवाई में ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि 3 सितंबर को सुबह 10 बजे न्यू चंडीगढ़-मुल्लांपुर बैरियर पर विशाल खुला जनता दरबार आयोजित किया जाएगा। इस दरबार में विधायक अनमोल गगन मान को ग्रामीणों के बीच आकर उनके सवालों का जवाब देना होगा। चौधरी श्याम लाल ने आरोप लगाया कि वर्षों से हलके की प्रमुख समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि तुरंत सड़कें बनवाई जाएं और खराब मार्गों की मरम्मत हो। उन्होंने कहा कि कई गांवों के रास्तों पर टूटे पुल लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। इनकी मरम्मत और नए पुलों का निर्माण तत्काल होना चाहिए। उन्होंने खास तौर पर बताया कि सरकार नाडा गांव की 1200 कनाल जमीन जबरन हड़पने का प्रयास कर रही है, जबकि यह जमीन असली मालिकों को लौटाई जानी चाहिए। इसके अलावा माजरियां और छोटी-बड़ी नागल की जमीनें भी हड़पने की कोशिश हो रही है, जिससे लोगों में गहरी चिंता है।

चौधरी श्याम लाल ने आरोप लगाया कि पूरे हलके में सरकारी, शमलात और पंचायती जमीनों पर जबरन कब्जे की कोशिशें की जा रही हैं, जिन्हें लोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत, नए मोहल्लों के लोगों को बिजली-पानी कनेक्शन न मिलना, फॉरेस्ट विभाग द्वारा ग्रामीणों को बेवजह परेशान करना, खरड़–कुराली–नया गांव में सीवरेज व बरसाती पानी निकासी की समस्या, सफाई व कूड़ा प्रबंधन की लापरवाही और अवैध कॉलोनियों से उत्पन्न दिक्कतें भी जनसभा में उठाई जाएंगी।

चौधरी श्याम लाल ने चेतावनी दी कि यदि विधायक गगन मान जनता के बुलावे पर इस जनता दरबार में नहीं आईं, तो इलाका वासी एकजुट होकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह पंजाब सरकार की होगी।

Advertisement
Show comments