जन औषधि योजना से स्वास्थ्य सेवाएं हुई सुलभ : टंडन
जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 अप्रैल (हप्र)देश के लोगों को सस्ती दवाओं को उपलब्ध करवाने वाली प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत खोले जा रहे जन औषधि केंद्रों की शृंखला में शनिवार को चंडीगढ़ के गांव कजेहड़ी में एक केंद्र खोला गया, जिसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने किया। उनके साथ पार्टी के मेडिकल प्रकोष्ठ के संयोजक प्रिन्स बन्धूला, जिला अध्यक्ष खुशविंदर सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेश, गोपाल शुक्ला, ललित कुमार, प्रीति, तेजविंदर सिंह हुंदल, भजन सिंह, सुरजीत सिंह, संजीव, सतपाल वर्मा उपस्थित रहे।
टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से देश के लाखों गरीबों, मध्यमवर्गीय परिवारों एवं आम जनमानस के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। इसके परिणाम स्वरूप इस परियोजना के माध्यम से देशभर में हजारों केंद्र खोले जा रहे हैं, जो गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं बेहद कम कीमतों पर उपलब्ध करा रहे हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि इन जन औषधि केंद्रों पर मोदी सरकार ने न केवल रोजमर्रा की दवाओं को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध करवाया, बल्कि बाजार में ऑपरेशन के दौरान मिलने वाले महंगे सामान को भी अब इन केंद्रों के माध्यम से लोगों को सस्ते दामों में उपलब्ध करवाने की पहल की।
Advertisement