ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जनऔषधि पदयात्रा : सस्ती दवा, निरोगी काया का दिया संदेश

चंडीगढ़, 2 मार्च (ट्रिन्यू)इलाज कराना जितना जरूरी है, उतना ही चुनौतीपूर्ण है किफायती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयों तक पहुंच बनाना। इस संदर्भ में जागरुकता फैलाने के लिए पीजीआई, चंडीगढ़ में जनऔषधि पदयात्रा का आयोजन किया गया। सातवें जनऔषधि दिवस के तहत...
पीजीआई के ज्वाइंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पंकज जनऔषधि पदयात्रा को रवाना करते हुए। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement
चंडीगढ़, 2 मार्च (ट्रिन्यू)इलाज कराना जितना जरूरी है, उतना ही चुनौतीपूर्ण है किफायती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयों तक पहुंच बनाना। इस संदर्भ में जागरुकता फैलाने के लिए पीजीआई, चंडीगढ़ में जनऔषधि पदयात्रा का आयोजन किया गया। सातवें जनऔषधि दिवस के तहत निकली इस यात्रा में डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और आम नागरिकों का उत्साह देखने लायक था। इस यात्रा को पीजीआई के ज्वाइंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर पंकज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ डॉक्टर रवींद्र कौर (एसएमओ, एआरटी), डॉक्टर जस्लीन कौर (एमओ, एआरटी) और डॉक्टर सिस्तिंदर कौर (एमओ, एआरटी) भी मौजूद थीं। यात्रा के दौरान ई-रिक्शा के माध्यम से पूरे चंडीगढ़ में जनऔषधि केंद्रों की उपयोगिता और सस्ती दरों पर उपलब्ध दवाइयों की जानकारी दी गई। डॉक्टर पंकज ने इस अवसर पर कहा कि इलाज से ज्यादा मुश्किल कभी-कभी सही दवा तक पहुंच बनाना होता है। प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना इसी उद्देश्य से चलाई गई है, ताकि आम जनता को 50 से 90% तक कम कीमत में ब्रांडेड दवाओं जैसी गुणवत्ता वाली मेडिसिन मिल सके।

स्वास्थ्य कर्मियों और जनता की भागीदारी

Advertisement

इस यात्रा में अमित शर्मा और अराफात अली (असिस्टेंट मैनेजर, जनऔषधि), रजनी शर्मा, ललिता पर्ल, नरेंद्र और हामिद समेत कई स्वास्थ्य कर्मियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान लोगों को बताया गया कि जनऔषधि केंद्र गुणवत्ता से समझौता किए बिना सस्ती दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। लाखों मरीजों के लिए यह केंद्र महंगी चिकित्सा व्यवस्था के बीच एक बड़ी राहत साबित हो रहे हैं।

 

 

Advertisement