जैन ने लोगों को पिलाया मीठा जल
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जून (हप्र)
श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ ने शनिवार को अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 46-ए में छबील का आयोजन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सत्यपाल जैन थे। समारोह का उद्घाटन करने के पश्चात जैन ने लोगों को मीठा पानी भी वितरित किया। जैन ने लोगों के कल्याण के लिए लगातार विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक समारोहों के आयोजन में समिति की भूमिका की सराहना की। समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी ने कहा कि समिति के सदस्य समाज सेवा गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें इससे पूर्ण संतुष्टि मिलती है।
अन्य लोगों में अनामिका वालिया, भूपिंदर शर्मा, अनिरुथ उनियाल, बीएल अरोड़ा, मणिनिर्मल, रविंदर मलिक, एलडी शर्मा, मुकेश शास्त्री, रूबी गुप्ता, बबीता सैनी, सुरेंद्र कोठारी, कांति देवी, राज रानी, मोहन, प्रीति, जिंदल नैंसी, दीप मेहता, कीर्ति, मानसी रावत, तरुणा, रोहन, दीपाली, प्रेम निवास, बादल भी समारोह में शामिल हुए और सभी लोगों को लंगर वितरित किया।