मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पिंजौर-सुखोमाजरी बाईपास का निर्माण तय समय में होना मुश्किल

पिंजौर, 15 फरवरी (निस) निर्माणाधीन पिंजौर-सुखोमाजरी बाईपास का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा होने की संभावना नहीं है। इसलिए एक बार फिर से इस बाईपास के आरंभ होने की समय अवधि लगभग छह महीने और बढ़ाने की संभावना है...

पिंजौर, 15 फरवरी (निस)

निर्माणाधीन पिंजौर-सुखोमाजरी बाईपास का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा होने की संभावना नहीं है। इसलिए एक बार फिर से इस बाईपास के आरंभ होने की समय अवधि लगभग छह महीने और बढ़ाने की संभावना है क्योंकि लगभग 2 वर्षों से सूरजपुर रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य लटका पड़ा है। मात्र 78.400 मीटर लंबे अंडरपास में अभी सीमेंट के चार ब्लॉक और फिट करने हैं तब जाकर इसका निर्माण पूरा होगा। शनिवार को इसका काम बंद पड़ा था।

बाईपास निर्माण कंपनी अधिकारियों के अनुसार आगामी लगभग डेढ़ माह में बाईं ओर की सिंगल लेन में ब्लॉक फिट करने का काम ही पूरा हो पाएगा। उसके बाद दाएं ओर की लेन में ब्लॉक फिट किए जाने हैं।

गत वर्ष बाईपास के आरंभ होने की तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी जबकि पिछले 5 वर्षों के दौरान आधा दर्जन से अधिक बार निर्माण तिथि लगातार आगे बढ़ाई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार अंडरपास का अभी लगभग 65 प्रतिशत तक ही काम पूरा हो पाया है । शेष काम में अभी कई महीनो का समय और लगेगा।