चंडीगढ़/पंचकूला, 27 अप्रैल
चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने उपायुक्त को वेंटिलेटर की खरीद के लिए एमपी लैड फंड से पीजीआई को 1 करोड़ रुपये जारी करने के लिए कहा है। किरण खेर इन दिनों मुम्बई से अपने माइलोमा रोग का इलाज ले रही हैं। सांसद ने कोरोना काल के मौजूदा हालात को देखते हुए शहरवासियों की हर संभव मदद करने का अाश्वासन दिया है। चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ को लिखे एक पत्र में सांसद किरण खेर ने कहा कि एमपी लैड फंड के तहत अन्य सभी अनुशंसित कार्यों के लिए धनराशि फिलहाल जारी न की जाए लेकिन देश में कोविड की दूसरी लहर के मद्देनजर उनके एमपी लैड फंड को पीजीआई के लिए वेंटिलेटर की खरीद के लिए इस्तेमाल किया जाए। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने कहा कि भाजपा सांसद किरण खेर खुद बीमार होते हुए भी शहर में चल रही गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं व अपने लोगों के प्रति संवेदनशील हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ,महामंत्री रामवीर भट्टी व चंद्रशेखर ने सांसद किरण खेर के इस कदम का स्वागत किया।