जन्माष्टमी के उपलक्ष में निमंत्रण यात्रा का आयोजन, पार्षद ने की शिरकत
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को लेकर पंचकूला के सैक्टर 11 स्थित गीता मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 12 अगस्त से 18 अगस्त तक प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक किया जाएगा। कथा का शुभारंभ धार्मिक...
पंचकूला के सेक्टर-11 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर गीता मंदिर समिति द्वारा निकाली निमंत्रण यात्रा में शिरकत करती पार्षद ओमवती पुनिया। -हप्र
Advertisement
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को लेकर पंचकूला के सैक्टर 11 स्थित गीता मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 12 अगस्त से 18 अगस्त तक प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक किया जाएगा। कथा का शुभारंभ धार्मिक विधि-विधान के साथ होगा। इस अवसर पर गीता मंदिर समिति द्वारा एक निमंत्रण यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं और सैक्टर वासियों के साथ वार्ड पार्षद ओमवती पूनिया ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया। यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन, श्रीकृष्ण महिमा का गुणगान और पुष्प वर्षा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिर समिति के प्रधान देवेंद्र धवन ने बताया कि जन्माष्टमी पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
Advertisement
Advertisement