Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब में 97,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश : कुलवंत

विधायक ने गांव कैलों, चप्पड़चिड़ी खुर्द का किया दौरा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में मंगलवार को गांव कैलों में स्कूल की चारदीवारी का उद्घाटन करते विधायक कुलवंत सिंह।
Advertisement

मोहाली, 27 मई (निस)

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही पंजाब शिक्षा क्रांति मुहिम के तहत मोहाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलवंत सिंह ने आज गांव कैलो के सरकारी प्राइमरी स्कूल में 20 लाख रुपये की लागत से कक्षों की मरम्मत और स्कूल की चारदीवारी, सरकारी प्राइमरी स्कूल चप्पड़चिड़ी खुर्द में 7.50 लाख रुपये की लागत से स्मार्ट क्लास रूम, और चप्पड़चिड़ी कलां के सरकारी मिडल स्कूल में 6.40 लाख रुपये की लागत से बनी चारदीवारी कार्यों को छात्रों को समर्पित किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर बोलते हुए विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने सत्ता में आते वक्त शिक्षा ढांचे को बेहतर बनाने का जो वादा किया था, वह दिन-रात मेहनत कर पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों से सरकारी स्कूलों में बुनियादी काम अधूरे पड़े थे, जिन्हें अब शिक्षा क्रांति के तहत पूरा किया जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में 20,000 नए अध्यापक भर्ती किए गए हैं और 12,700 अस्थायी अध्यापकों को पक्का किया गया है। पहली बार अध्यापकों को देश-विदेश की बड़ी संस्थाओं में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण हेतु भेजा गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करीब 100 स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाए गए हैं।

सरकारी स्कूलों के लिए बस सेवा शुरू की गई है, जिससे 10,000 विद्यार्थी लाभ उठा रहे हैं। कैंपस मैनेजर, सुरक्षा गार्ड और चौकीदार नियुक्त किए गए हैं और अधिकतर स्कूलों को वाई-फाई सुविधा से जोड़ा गया है। राज्य में अब तक 97,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है, जिससे युवाओं को रोजगार मिला है और 56,000 सरकारी नौकरियां दी गई हैं। इस मौके पर एसडीएम मोहाली दमनदीप कौर, तहसीलदार रोबिनजीत कौर, डीईओ दर्शनजीत सिंह, डीएसपी हरसिमरन सिंह बल्ल, स्कूलों के प्रमुख अध्यापक, सरपंच व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement
×