Investiture Ceremony गुड शेफर्ड स्कूल में अलंकरण समारोह : छात्रों ने ली जिम्मेदारी निभाने की शपथ
Investiture Ceremony गुड शेफर्ड स्कूल, पिंजौर में अलंकरण समारोह (इंवेस्टिचर) धूमधाम से आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि एस इंस्पेक्टर जिले सिंह ने नव निर्वाचित छात्र नेताओं को शपथ दिलाई। समारोह में प्रधान, उपप्रधान, खेल मंत्री, सांस्कृतिक मंत्री सहित विभिन्न पदों के...
गुड शेफर्ड स्कूल पिंजौर में अलंकरण समारोह के दौरान उपस्थित अतिथि, शिक्षक और मार्च पास्ट में भाग लेते छात्र। -निस
Advertisement
Investiture Ceremony गुड शेफर्ड स्कूल, पिंजौर में अलंकरण समारोह (इंवेस्टिचर) धूमधाम से आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि एस इंस्पेक्टर जिले सिंह ने नव निर्वाचित छात्र नेताओं को शपथ दिलाई। समारोह में प्रधान, उपप्रधान, खेल मंत्री, सांस्कृतिक मंत्री सहित विभिन्न पदों के लिए छात्रों का चयन किया गया।
स्कूल प्रबंधक सुबोध और उप-प्रधानाचार्य रितु डेविड ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया। ध्वज के सामने नए नेताओं ने शपथ ग्रहण कर अपने दायित्वों का पालन करने का संकल्प लिया।
Advertisement
Advertisement
×