मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नेत्र चिकित्सा में नई तकनीक की शुरुआत, चार मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी

ज़ाइस रिफ्रैक्टिव सुइट पीआर के लॉन्च के साथ नेत्र चिकित्सा में नई तकनीक का आगाज़
Advertisement

नेत्र रोगों के इलाज में एक बड़ी पहल करते हुए ज़ाइस रिफ्रैक्टिव सुइट पीआर नाम की नई तकनीक की शुरुआत की गई है। इसके साथ स्माइल प्रो और प्रेस्बियॉण्ड जैसी दो आधुनिक तकनीकें अब पहली बार उत्तर भारत में एक साथ उपलब्ध हो सकेंगी।

इस खास मौके पर चार ज़रूरतमंद मरीजों की आंखों की नि:शुल्क सर्जरी भी की गई, जिससे उन्हें बेहतर दृष्टि का उपहार मिला। पूर्व पीजीआई निदेशक प्रो. जगत राम ने तकनीक की सराहना करते हुए कहा कि अब यहां भी विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा उपलब्ध है, यह बहुत ही उत्साहजनक कदम है। डॉ. एस.पी.एस. ग्रेवाल ने कहा कि हमें गर्व है कि हम ये नई तकनीकें लोगों के लिए लेकर आए हैं, जिससे आंखों के इलाज को और आसान और असरदार बनाया जा सके।

Advertisement

डॉ. सरताज ग्रेवाल ने नि:शुल्क सर्जरी की पहल पर कहा कि हर किसी को अच्छी दृष्टि पाने का हक है। यह पहल हमारी इसी सोच को दिखाती है।

नयी तकनीक की खासियत

Advertisement