मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

International Yoga Day एवरग्रीन एनर्जेटिक योग परिवार का संदेश — योग सिर्फ अभ्यास नहीं, जीवन दर्शन है

चंडीगढ़, 21 जून (ट्रिन्यू) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यवनीका पार्क, पंचकूला में एवरग्रीन एनर्जेटिक योग परिवार द्वारा आयोजित योग महोत्सव आध्यात्मिक ऊर्जा, अनुशासन और प्रेरणा से सराबोर रहा। कार्यक्रम में सैकड़ों योग साधक—वरिष्ठ नागरिकों से लेकर बच्चों तक—ने...
Advertisement

चंडीगढ़, 21 जून (ट्रिन्यू)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यवनीका पार्क, पंचकूला में एवरग्रीन एनर्जेटिक योग परिवार द्वारा आयोजित योग महोत्सव आध्यात्मिक ऊर्जा, अनुशासन और प्रेरणा से सराबोर रहा। कार्यक्रम में सैकड़ों योग साधक—वरिष्ठ नागरिकों से लेकर बच्चों तक—ने प्रातःकालीन वंदनाओं, ध्यान सत्र और विशेष योग अभ्यासों में भाग लिया।

Advertisement

योग परिवार के संस्थापक विनोद बजाज जी ने स्वयं अर्ध योग, अग्रिम मंडूक आसन और खड़े होकर भस्त्रिका जैसे नवाचारात्मक अभ्यास करवाए। इन तकनीकों को उन्होंने वर्षों के अभ्यास और शोध से विकसित किया है। उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इन विधियों के शारीरिक और मानसिक लाभों की व्याख्या करते हुए बताया कि योग केवल कसरत नहीं, बल्कि जीवनशैली है।

मंच संचालन नीले सिंह सैनी जी ने अत्यंत प्रभावशाली और अनुशासित ढंग से किया। जबकि जगदीश ठुकराल, रणधीर सिंह सैनी, सुनील चौफला और धरमवीर गोयल की प्रबंधन समिति ने आयोजन के हर पहलू—पंडाल, ध्वनि, बैठने की व्यवस्था और जलपान—को कुशलता से संभाला। समर्पित योग शिक्षकों और स्वयंसेवकों के प्रयासों से यह आयोजन अत्यंत स्मरणीय बन गया।

योग अभ्यास के साथ-साथ प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने योग, आहार और जीवनशैली से जुड़े सवाल पूछे, जिनका समाधान कर जागरूकता बढ़ाई गई। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण के साथ पारिवारिक सौहार्द और एकता का भाव गहराया।

विनोद बजाज जी ने सभी सहभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामूहिक ऊर्जा, प्रेरणा और संकल्प का उत्सव था, जिसे हम सबने एक परिवार की तरह मनाया।”

Advertisement
Tags :
Evergreen Yoga FamilyInternational Yoga Day 2025Panchkula EventYoga Dayपंचकूला योग कार्यक्रमयोग दिवस