Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी दवाइयां

पंजाब में भीषण बाढ़ से हुए नुकसान और मानवीय संकट को देखते हुए इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन ने राहत के लिए आगे आते हुए जीवनरक्षक दवाइयां भेजी हैं। फेडरेशन के प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने बताया कि लगभग 100 पेटियों में 273...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन के सदस्य पंजाब के बाढ़ पीडि़ताें के लिए जीवनरक्षक दवाइयां भेजते हुए। -हप्र
Advertisement

पंजाब में भीषण बाढ़ से हुए नुकसान और मानवीय संकट को देखते हुए इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन ने राहत के लिए आगे आते हुए जीवनरक्षक दवाइयां भेजी हैं। फेडरेशन के प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने बताया कि लगभग 100 पेटियों में 273 तरह की जीवनरक्षक दवाइयां एकत्रित कर पंजाब भेजी गई हैं। यह मदद विशेष रूप से उन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए है, जहां पानी और गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। राठी ने कहा कि इस आपदा ने पंजाब के किसान और आम जनता दोनों को कठिन परिस्थिति में डाल दिया है। इसी को देखते हुए इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन ने एक आपात बैठक बुलाई और निर्णय लिया कि राहत सामग्री के साथ-साथ जरूरत दवाओं की भी है।

फेडरेशन के चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा कि पंजाब की जनता इस समय भारी संकट से गुजर रही है और फेडरेशन उनके साथ खड़ी है। इस मौके पर अमित रावत, विवेक नासा, अजय अग्रवाल (दक्ष फार्मा) सहित कई दवा उद्योग से जुड़े लोगों ने योगदान देकर बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। फेडरेशन से जुड़े प्रमुख सदस्यों में चेयरमैन संजय सिन्हा, प्रधान गुलशन रावत, नीरज गिरी , पंकज गोयल, अजय अग्रवाल, अमित रावत, विवेक नासा, के.सी. जायसवाल, वीरेश खन्ना शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
×