इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन की बैठक सम्पन्न, नई कार्यकारिणी पर हुई चर्चा
इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन की बैठक सोमवार को चेयरमैन संजय सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के विस्तार के लिए नए सदस्यों की नियुक्ति और भविष्य की कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रधान गुलशन रावत, महासचिव नीरज गिरि, प्रवक्ता सुरेन्द्र राठी, उपाध्यक्ष अंकुज खन्ना, सदस्य पंकज गोयल व विवेक नासा, संयुक्त सचिव सौरभ जुनेजा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन के प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि चंडीगढ़, अंबाला, यमुनानगर, मोहाली, बद्दी आदि नजदीकी क्षेत्रों में संगठन की सदस्यता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करने पर सहमति बनी और 13 नए सदस्यों के नाम प्रस्तावित किए गए। इनमें हितेश गर्ग, हिमांक, रमन लांबा, मनीत गोयल, इशु बंसल, शिल्पा, गौरव इंदूजा, नरेश सेठी, सत्यान्त गाबा, संजय गोयल, सी.एम. भल्ला, विवेक (विंदु) और पंकज अरोड़ा शामिल हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि और भी नाम जल्द जोड़े जाएंगे।