मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh News : अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश; चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़े 6 तस्कर, 1.25 करोड़ की हेरोइन-कोकीन बरामद

एएसआई नसीब सिंह को गश्त के दौरान मिली थी सूचना
Advertisement

Chandigarh News : चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमा पार से चल रहे अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 654 ग्राम हेरोइन, 112 ग्राम कोकीन व एक स्कूटी बरामद की। बरामद माल की कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये आंकी गई है।

कैसे हुआ खुलासा?

5 अगस्त को एएसआई नसीब सिंह को गश्त के दौरान सूचना मिली। इसके बाद सेक्टर-38 निवासी कुख्यात तस्कर बाला की बेटी पूजा को दबोच लिया गया। उससे 54 ग्राम कोकीन और एक एक्टिवा बरामद हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पूजा ड्रग्स समीर से खरीदती थी, जबकि समीर का सप्लायर मोहम्मद जुनैद था। जुनैद, अमृतसर के निहाल सिंह, साहिबजीत सिंह और अमृतपाल सिंह से ड्रग्स लाता था। इन तीनों का सीधा संपर्क पाकिस्तान के नशा तस्कर जुबैर राणा से था।

Advertisement

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए खेप

जांच में पता चला कि पाकिस्तान के लाहौर (पडाना क्षेत्र) का रहने वाला जुबैर राणा ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन भेजता था। इस नेटवर्क से जुड़े अमृतसर निवासी युगराज को हाल ही में बीएसएफ ने 560 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था।

ऑपरेशन की कमान

यह कार्रवाई एसपी क्राइम जसबीर सिंह की देखरेख में, डीएसपी धीरज कुमार की मॉनिटरिंग और इंस्पेक्टर सतविंदर (एसएचओ, क्राइम थाना, सेक्टर-11) के नेतृत्व में की गई।

आरोपियों की भूमिका

पूजा (सेक्टर-38, चंडीगढ़) – स्थानीय नशा बेचने वाली, मां बाला भी कुख्यात तस्कर।

समीर (सेक्टर-25डी, चंडीगढ़) – ट्राइसिटी में सप्लायर, पूजा को ड्रग सप्लाई करता था।

मो. जुनैद (सेक्टर-25डी, चंडीगढ़) – समीर का सप्लायर, सीधे अमृतसर गिरोह और पाकिस्तानी तस्कर से संपर्क।

निहाल सिंह (अमृतसर) – अंतरराज्यीय सप्लायर, पहले भी ड्रग केस में गिरफ्तार।

साहिबजीत सिंह उर्फ सब्हू (अमृतसर) – पाकिस्तान नेटवर्क से जुड़ा, पैसों के लेन-देन और कूरियर का काम करता था।

अमृतपाल सिंह उर्फ गोपी (अमृतसर) – इस नेटवर्क का किंगपिन, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाता था।

पुलिस की निगरानी में कार्रवाई

यह पूरा ऑपरेशन एसपी क्राइम जसबीर सिंह की देखरेख और डीएसपी धीरज कुमार की मॉनिटरिंग में हुआ। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सतविंदर (एसएचओ, क्राइम थाना, सेक्टर-11) ने किया।

चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि वह नशा मुक्त चंडीगढ़ बनाने के लिए कटिबद्ध है और इस तरह के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsChandigarh policeDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdrug traffickerHindi NewsInternational drug syndicatelatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार