International Conference : पीजीआई के डॉक्टर की किताब ‘नीओनेटल अल्ट्रासाउंड’ का विमोचन चेन्नई में हुआ लोकार्पण
International Conference : पीजीआई के डॉक्टर की किताब ‘नीओनेटल अल्ट्रासाउंड’ का विमोचन चेन्नई में हुआ लोकार्पण
Advertisement
चंडीगढ़, 3 जुलाई
International Conference : पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के प्रोफेसर डॉ. कुशलजीत सिंह सोढ़ी की पुस्तक ‘नीओनेटल अल्ट्रासाउंड’ का विमोचन 29 जून को चेन्नई में हुए ‘सोनोसमिट 2025’ नामक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में किया गया।
Advertisement
यह पुस्तक नवजात शिशुओं के इलाज में अल्ट्रासाउंड तकनीक के सही इस्तेमाल पर आधारित है। पुस्तक का लोकार्पण इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (IRIA) के अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस मौके पर देश-विदेश के रेडियोलॉजिस्ट और विशेषज्ञ मौजूद थे।
डॉ. सोढ़ी ने बताया कि नवजात शिशुओं की जांच में समय पर और सही अल्ट्रासाउंड बहुत मददगार हो सकता है। यही सोचकर यह पुस्तक तैयार की गई है, जिसमें दुनिया भर के विशेषज्ञों का सहयोग भी शामिल है।
Advertisement