Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप : पीयू की सिमरन और आदित्य को बढ़त

चंडीगढ़, 12 जनवरी (ट्रिन्यू) ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के निशानेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पीयू की सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने शानदार 583/600 स्कोर के साथ पहले स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत की।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
10 मीटर एयर राइफल इवेंट में शूटर, रविवार को शूटिंग रेंज, फेज-6, मोहाली में आयोजित अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी एयर पिस्टल और एयर राइफल चैम्पियनशिप के दौरान। ट्रिब्यून फोटो: विक्की
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जनवरी (ट्रिन्यू)

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के निशानेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पीयू की सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने शानदार 583/600 स्कोर के साथ पहले स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत की। दूसरे स्थान पर दिल्ली विश्वविद्यालय की तेजस्वनी हैं, जिन्होंने 582/690 का स्कोर किया, जबकि तीसरे स्थान पर दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की कामाक्षी कुमार ने 579 का स्कोर किया।

Advertisement

पीयू के आदित्य मालरा ने 583/600 के साथ पहले स्थान पर कब्जा किया। आंध्र प्रदेश के केएलईएफ के मुकेश नेलावली ने 582/600 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा के अर्जुन सिंह चीमा ने 577/600 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पीयू की सान्याम 580/600 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की सुरभि राव (578/600) और तीसरे स्थान पर गंगा सिंह यूनिवर्सिटी की सुनीता (578/600) हैं।

पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में मुंबई यूनिवर्सिटी के रुद्राक्ष पाटिल 593/609 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर हैं। जीएनडी यूनिवर्सिटी के ऐश्वर्य प्रताप ने 592/600 के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के मानवेंद्र सिंह शेखावत हैं, जिनका स्कोर 589/600 है।

महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में जीएनडीयू की आशी चौकशी 591 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी की सिफ्त कौर समरा (589/609) हैं, और तीसरे स्थान पर पुणे की सावित्री फुले यूनिवर्सिटी की सूर्यवंशी (587/600) हैं।

Advertisement
×