अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़
पंचकूला साइबर क्राइम थाना टीम ने मेयर से 42 लाख की ठगी के मामले में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। शिकायत के अनुसार, 26 जून को पीड़ित मेयर के बेटे के मोबाइल पर एक संदेश प्राप्त हुआ जिसमें बताया गया कि कंपनी के बैंक खाते से दो संदिग्ध लेनदेन हुए हैं। जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी लेटरहेड और दस्तावेजों के माध्यम से 42,52,000 की ठगी को अंजाम दिया है। मामला सामने आते ही साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच एएसआई बृजेश कुमार को सौंपी गई। इस मामले में पहली गिरफ्तारी 5 जुलाई को हुई, जब उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सलाउद्दीन अंसारी और श्याम दयाल को गिरफ्तार कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इसके बाद 18 जुलाई को बिहार निवासी देवव्रत को पकड़ा गया, जिसे 25 जुलाई तक के रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान मिले सुरागों के आधार पर 23 जुलाई को गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों राहुल कुमार उर्फ बंटी (सारण, बिहार), आलोक कुमार उर्फ बंटू (मुजफ्फरपुर, बिहार) और प्रतीक राज उर्फ अंकित (औरंगाबाद, बिहार) को पटना से गिरफ्तार किया गया। टीम ने बिहार में रेड के दौरान आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 37 एटीएम कार्ड, 3 पेटीएम साउंड बॉक्स, 2 जिओ फाइबर डिवाइस, 4 फर्जी सिम कार्ड, 3 बैंक किट, 9 चेकबुक, 2 पासबुक और 30,000 नकद बरामद किए है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।