अंकुर स्कूल में अंतर विद्यालय कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन
चंडीगढ़ के सेक्टर-14, पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में स्थित अंकुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को को 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालय कविता गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न विद्यालयों के प्री-प्राइमरी के 40 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा...
Advertisement
चंडीगढ़ के सेक्टर-14, पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में स्थित अंकुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को को 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालय कविता गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न विद्यालयों के प्री-प्राइमरी के 40 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अनेक विषयों जैसे- परिवार, शिष्टाचार, पर्यावरण, समुदाय सहायक व स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित कविता गायन द्वारा शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रतियिगिता में कक्षा नर्सरी, एल.के.जी और यू.के.जी से क्रमश: जीविषा शर्मा (स्टेपिंग स्टोन), सयांश रोहिल्ला (स्टेपिंग स्टोन), वौन्य भार्गव (कार्मल कॉन्वेंट स्कूल) प्रथम स्थान पर रहे। प्रधानाचार्या अरुणा धीमान और मुख्याध्यापिका सविता शर्मा ने विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए।
Advertisement
Advertisement
×