मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रभ वीजा डॉट कॉम फर्म को काम बंद करने के निर्देश

मोहाली, 10 जनवरी (हप्र) अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विराज श्यामकरन तिड़के ने प्रभ वीजा कोचिंग इंस्टीट्यूट ऑफ आइलेट्स व कंसल्टेंसी फर्म को तुरंत काम बंद करने के निर्देश दिए हैं। तिड़के ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रभ वीजा डॉट कॉम...
Advertisement

मोहाली, 10 जनवरी (हप्र)

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विराज श्यामकरन तिड़के ने प्रभ वीजा कोचिंग इंस्टीट्यूट ऑफ आइलेट्स व कंसल्टेंसी फर्म को तुरंत काम बंद करने के निर्देश दिए हैं। तिड़के ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रभ वीजा डॉट कॉम कोचिंग इंस्टीट्यूट ऑफ आइलेट्स कंसल्टेंसी फर्म ने फेज-7 मोहाली में दफ्तर खोलने के लिए अप्लाई किया था।

Advertisement

एक जांच में वरिष्ठ सीनियर पुलिस कप्तान ने पत्र लिखा की डीएसपी सिटी-1 मोहाली से रिपोर्ट मिली थी कि प्रभशरण सिंह ने अपनी फर्म फेज-7 खोलने के लिए आवेदन किया है। इस संबंध में एक शिकायत 16 सितंबर 2024 को शुभम निवासी अंबाला ने दी थी कि उक्त फर्म के मालिक ने उससे विदेश भेजने के नाम पर 2 लाख की ठगी की। उसने प्रभु वीजा डॉट कॉम के मालिक व प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश की है।

Advertisement
Show comments