मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रायपुर कलां-हरमिलाप नगर अंडरपास परियोजना को जल्द पूरा करने के निर्देश

जीरकपुर, 11 जुलाई (हप्र) जॉइंट एक्शन कमेटी फॉर वेलफेयर ऑफ बलटाना के अध्यक्ष प्रताप सिंह राणा और राजस्थान परिवार संस्था के अध्यक्ष पवन शर्मा की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से भेंट...
Advertisement

जीरकपुर, 11 जुलाई (हप्र)

जॉइंट एक्शन कमेटी फॉर वेलफेयर ऑफ बलटाना के अध्यक्ष प्रताप सिंह राणा और राजस्थान परिवार संस्था के अध्यक्ष पवन शर्मा की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से भेंट करके उन्हें रायपुर कलां-हरमिलाप नगर अंडरपास परियोजना के निर्माण में हो रही अप्रत्याशित देरी से अवगत कराया। राज्यपाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीयों से परियोजना में हो रही अनावश्यक देरी के बारे में पूछा व प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को वित्त सचिव दिप्रवा लकड़ा के पास भेजा। वित्त सचिव ने इस परियोजना से संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वित्त सचिव ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि प्रशासन तुरंत प्रभाव से उत्तर रेलवे को आधिकारिक सहमति पत्र जारी करेगा और जल्द ही अपने हिस्से की 50 प्रतिशत राशि उत्तर रेलवे को जमा कर देगा ताकि परियोजना का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के निर्माण में हो रही देरी से दुखी होकर बीती 29 जून को प्रताप सिंह राणा ने फेसबुक पर लाइव होकर एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर 2 अगस्त तक प्रशासन इस परियोजना के निर्माण को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो वे अपनी जान दे देंगे।

Advertisement
Show comments