चंडीगढ़ एयरपोर्ट के पास पक्षियों की आवाजाही रोकने के निर्देश
सांसद मनीष तिवारी व मलविंदर कंग ने की अफसरों के साथ बैठक
चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर शनिवार को सांसद मनीष तिवारी और मलविंदर सिंह कंग बैठक की अध्यक्षता करते हुए। -हप्र
Advertisement
चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मलविंदर सिंह कंग के साथ शनिवार को चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास पक्षियों की असामान्य आवाजाही के मुद्दे पर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान, चंडीगढ़ एयरपोर्ट के सीईओ अजय वर्मा, सैटको के ग्रुप कैप्टन मानव आनंद, मोहाली नगर आयुक्त परमिंदर सिंह, मोहाली के अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) अनमोल सिंह धालीवाल, चंडीगढ़ नगर आयुक्त अमित कुमार, चंडीगढ़ के एडीसी अमनदीप भट्टी और चंडीगढ़ नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय अरोड़ा, एमओएच चंडीगढ़ स्वास्थ्य डॉ. इंद्रदीप कौर मौजूद रहे।वायु सेना के अधिकारियों ने हवाई अड्डे और उसके आसपास बढ़ती पक्षी गतिविधियों के परिणामस्वरूप विमानों की सुरक्षा के लिए उत्पन्न समस्या की गंभीरता से अवगत कराया। पक्षियों की गतिविधि को देखते हुए हवाई अड्डे के टेक-ऑफ और लैंडिंग मार्गों में समस्या वाले क्षेत्रों की पहचान की गई।
तिवारी और कंग दोनों ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रनवे के पूर्वी और पश्चिमी किनारों पर रनवे फनल में पक्षियों की बढ़ती गतिविधि का कारण बनने वाले कचरे और अन्य अनधिकृत वस्तुओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाएं। उन्होंने सलाह दी कि वे सात दिनों के भीतर कचरा और अपशिष्ट डंपिंग की समस्या के समाधान के लिए एक कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा और विमानन सुरक्षा चिंता का विषय है ऐसे में विमानों के लिए सुरक्षा समस्या पैदा करने वाली किसी भी गतिविधि के प्रति जीरो टोलरेंस होनी चाहिए।
Advertisement
Advertisement