चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मलविंदर सिंह कंग के साथ शनिवार को चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास पक्षियों की असामान्य आवाजाही के मुद्दे पर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान, चंडीगढ़ एयरपोर्ट के सीईओ अजय वर्मा, सैटको के ग्रुप कैप्टन मानव आनंद, मोहाली नगर आयुक्त परमिंदर सिंह, मोहाली के अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) अनमोल सिंह धालीवाल, चंडीगढ़ नगर आयुक्त अमित कुमार, चंडीगढ़ के एडीसी अमनदीप भट्टी और चंडीगढ़ नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय अरोड़ा, एमओएच चंडीगढ़ स्वास्थ्य डॉ. इंद्रदीप कौर मौजूद रहे।वायु सेना के अधिकारियों ने हवाई अड्डे और उसके आसपास बढ़ती पक्षी गतिविधियों के परिणामस्वरूप विमानों की सुरक्षा के लिए उत्पन्न समस्या की गंभीरता से अवगत कराया। पक्षियों की गतिविधि को देखते हुए हवाई अड्डे के टेक-ऑफ और लैंडिंग मार्गों में समस्या वाले क्षेत्रों की पहचान की गई।तिवारी और कंग दोनों ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रनवे के पूर्वी और पश्चिमी किनारों पर रनवे फनल में पक्षियों की बढ़ती गतिविधि का कारण बनने वाले कचरे और अन्य अनधिकृत वस्तुओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाएं। उन्होंने सलाह दी कि वे सात दिनों के भीतर कचरा और अपशिष्ट डंपिंग की समस्या के समाधान के लिए एक कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा और विमानन सुरक्षा चिंता का विषय है ऐसे में विमानों के लिए सुरक्षा समस्या पैदा करने वाली किसी भी गतिविधि के प्रति जीरो टोलरेंस होनी चाहिए।