Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अवैध कब्जे धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को मनसा देवी कांप्लेक्स स्थित गुरुद्वारा अंडर पास से लेकर माता मनसा देवी मंदिर तक साफ सफाई व सड़क का निरीक्षण उपयुक्त मोनिका गुप्ता ने किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने व सडक के गड्ढों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ को माता मनसा देवी की दुकानों में अवैध कब्जा व सड़कों के किनारे अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने व अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमडीए के कार्यकारी अभियंता को अपने संबंधित क्षेत्र में पार्कों के सौंदर्यकरण व स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित सफाई एजेंसी इन पार्कों को साफ करने में नाकाम है तो उनको ब्लैक लिस्ट करें और अन्य किसी एजेंसी से साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने कहा कि जिले का कोई भी नागरिक इस व्हाट्सएप नंबर 9696120120 पर अपने क्षेत्र की गंदगी की फोटो खींच कर भेज सकता है। 24 घंटे के अंदर नगर निगम की टीम उस जगह को साफ करने का कार्य करेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं सीईओ मनसा देवी निशा यादव, पीएनडीए कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र सिहं व अरविंद, एचएसवीपी के एसडीओ बलराज, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, सीएसआई अविनाश, पार्षद सुरेश वर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।

Advertisement

Advertisement
×