कार्यकारी अभियंता को चार्जशीट करने के निर्देश
पंचकूला, 27 मई (हप्र)
राजस्व एवं आपदा मंत्री विपुल गोयल ने कार्यकारी अभियंता पब्लिक हैल्थ को मामला लंबित रखने के आरोप में रूल-7 में चार्जशीट करने के आदेश दिए। इसके साथ ही गोयल ने काजियाना गांव में पेयजल की समस्या पर कार्रवाई करते हुए एक्शन पब्लिक हैल्थ को अगली बैठक तक ट्यूबवेल लगवाने के सख्त निर्देश दिए।
गोयल मंगलवार सायं को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। गोयल ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 14 शिकायतों को सुना, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निपटान किया गया। विपुल गोयल ने गांव खटौली और अलीपुर में गरीब परिवारों को दिए जाने वाले 100-100 गज के प्लाटों के मामलें में आई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त को आदेश दिए कि दोनों मामलों में जमीन एचएसआईआईडीसी से ट्रांस्फर करवाकर विशेष प्रपोजल बनाकर उनके पास भेजा जाए।
गोयल ने एक शिकायत को सुनते हुए पाया कि शिकायतकर्ता स्वयं ही सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच कर कब्जा हटवाने के आदेश दिए। बैठक में मेयर, नगर परिषद कालका चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पुलिस कमीशनर सिबास कविराज, निगम आयुक्त सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।