Installation Ceremony लायंस क्लब चंडीगढ़ होस्ट : नयी टीम ने संभाली कमान, सेवा को बनाया संकल्प
Installation Ceremony लायंस क्लब चंडीगढ़ होस्ट ने वर्ष 2025–26 के लिए पदाधिकारियों का स्थापना समारोह उत्साह और सौहार्द्र के बीच आयोजित किया। समारोह में मुख्य अतिथि पीएमजेएफ लायन अमृतपाल सिंह जंडू, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर तथा अनेक वरिष्ठ लायन नेताओं ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं।
नवनियुक्त पदाधिकारियों की स्थापना एमजेएफ लायन नरेश कुमार गोयल (वीडीजी-II) ने औपचारिक रूप से की। इस दौरान लायन एच.एस. अटवाल ने प्रेसिडेंट, लायन जगदीश कुमार ने सेक्रेटरी और लायन एस.सी. सागर ने कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली। नई टीम ने एकजुट होकर “We Serve” की भावना को केंद्र में रखते हुए समाज की सेवा, जरूरतमंदों के सहयोग और जनकल्याणकारी परियोजनाओं के लिए संकल्प लिया।
इस मौके पर एमजेएफ लायन आनंद साहनी ने क्लब की भावी दिशा और योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने सामुदायिक विकास, स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन, पर्यावरण संरक्षण, युवाओं की सक्रिय भागीदारी और वंचित वर्गों की सेवा को आगामी वर्ष का मुख्य एजेंडा बताया।
समारोह के दौरान क्लब में 15 नए सदस्यों का स्वागत किया गया, जिनकी स्थापना एमजेएफ लायन प्रीत कंवल सिंह ने की। साथ ही, जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन भेंट कर क्लब ने सेवा और आत्मनिर्भरता का संदेश भी दिया।