पंचकूला में मनाया इनसो का 23वां स्थापना दिवस
पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित जाट भवन में मंगलवार को इनसो के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के जीवन, संघर्ष और प्रदेश के विकास में उनके योगदान पर चर्चा करना था। भारी बारिश के बावजूद सेमिनार में युवाओं, छात्रों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
सेमिनार में मुख्य वक्ता सीडीएलयू सिरसा के पूर्व कुलपति व जजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉ. अजमेर मलिक के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणधीर चीका, जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव धर्मवीर सिंह सिहाग सहित अन्य वक्ताओं ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के जीवन के रोचक पहलुओं, किसानों, गरीबों व युवाओं के लिए किए गए कार्यों एवं प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों बारे विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने उन्हें किसानों व मेहनतकशों का सच्चा मसीहा बताया।
जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने बताया कि कार्यक्रम में मयंक लांबा, केसी भारद्वाज, ईश्वर सिंहमार, अरविंद जाखड़, सुरेश पाठक, बलबीर सैनी, सुरिंदर चड्ढा, दीपक चौधरी, विजय पांचाल सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में रणधीर पंवार, जयकरण सरोहा, राजेंद्र भूकल, हीरामन वर्मा, जितेंद्र संधू, विकास मलिक, रोहित चौधरी, सतबीर धनखड़, धीर सिंह गोयत, महाबीर जांगिड़, जयपाल, आजाद दिलेर, महाबीर चिकारा, हरेंद्र शर्मा, भीम सिंह पंवार, राजेन्द्र प्रसाद, विवेक सांगा, धर्मपाल सांगवान, रंजीत सिंह, रामनिवास, विनोद कुमार शर्मा, मास्टर ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में छात्र, युवा और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।