Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इनसो ने पंजाब विश्वविद्यालय को दिए जिम उपकरण

छात्रों की फिटनेस और कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इनसो (इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन) ने पीयूसीएससी सचिव विनीत यादव के प्रयासों से इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला द्वारा किए गए वादे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

छात्रों की फिटनेस और कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इनसो (इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन) ने पीयूसीएससी सचिव विनीत यादव के प्रयासों से इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला द्वारा किए गए वादे को पूरा करते हुए तीन गर्ल्स और तीन ब्वाॉयज हाेस्टलों को जिम उपकरण प्रदान किए हैं।

विशेष ढाका ने कहा कि इनसो ने आज आवश्यक जिम उपकरण दिए जिनका उद्देश्य छात्रों को एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाने में सहायता करना है।

Advertisement

उपकरण इनसो अध्यक्ष जशन सैनी, चेयरमैन अनिरुद्ध मल्हान, पार्टी अध्यक्ष आर्यन सहारण, विशेष ढाका, युवा नेता गगनदीप लोहान (खांडा खेड़ी) कैंपस अध्यक्ष केशव रावल, कृष असीजा, सुप्रीत मलिक, साहिल श्योकंद, मनमीत सिवाच, वीरम चौहान, आदर्श, अरमान चहल, धैर्य गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव, किंशुक, अनुज मलिक, वंश, अन्नी नैन, यशराज, रितिक यादव, गुमान की मौजूदगी में दिए गए।

Advertisement
×