Innovation in Gynaecology ‘कॉस्गाइनी-25’ कॉन्फ्रेंस: महिला स्वास्थ्य में नई तकनीकों का संगम
महिला स्वास्थ्य और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों पर केंद्रित ‘कॉस्गाइनी-25’ इंटरनेशनल इंटरडिसिप्लिनरी कॉन्फ्रेंस का आयोजन चंडीगढ़ में हुआ। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसमें भारत समेत अमेरिका, दुबई और अन्य देशों से आए 300 से अधिक प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने महिला स्वास्थ्य और चिकित्सा जगत में नवाचारों की सराहना की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई चिकित्सकों को सम्मानित किया और आयोजन अध्यक्ष डॉ. प्रीति जिंदल की उपलब्धियों की प्रशंसा की।
इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन इंडियन सोसाइटी ऑफ एस्थेटिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव गायनोकोलॉजी (इनसार्ग) और द टच क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
कॉन्फ्रेंस की आयोजन अध्यक्ष और इनसार्ग की महासचिव डॉ. प्रीति जिंदल ने उद्घाटन सत्र में रोबोटिक्स इन गाइनोकोलॉजी की भूमिका पर मुख्य प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि रोबोटिक गाइनोकोलॉजी सर्जरी सटीक, सुरक्षित और मरीजों के लिए जल्दी रिकवरी देने वाली तकनीक है।
चर्चित सेशंस और विषय
सम्मेलन के दौरान कई वैज्ञानिक सत्र आयोजित हुए, जिनमें —
- स्टेप-वाइज रोबोटिक हिस्टेरेक्टॉमी
- स्ट्रेस यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस और जेनिटोयूरिनरी सिंड्रोम ऑफ मेनोपॉज का प्रबंधन
- वेजाइनल रीजुवीनेशन और रीजेनरेटिव थेरेपीज़
- बोटोक्स और प्लेटलेट रिच प्लाज़्मा (PRP) थेरेपी
- एचआईएफयू टेक्नोलॉजी, लेज़र थेरेपी और कैंसर की अर्ली डिटेक्शन तकनीकें
जैसे मुद्दों पर गहन विमर्श हुआ।
अमेरिका के डॉ. अयमान अल अत्तर, दुबई की डॉ. फातिमा अल हाजेरी और सऊदी अरब के डॉ. हिशाम अरब सहित कई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भी अपने अनुभव साझा किए।
एंटी-एजिंग और एआई की झलक
डॉ. प्रीति जिंदल ने “रिवर्स एजिंग: ए स्टेप क्लोज़र टू इम्मोर्टालिटी” विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें एंटी-एजिंग और रीजेनरेटिव थेरेपीज़ की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
इसी क्रम में आईवीएफ और एम्ब्र्योलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान युवा एआई विशेषज्ञ आदित जिंदल ने मरीजों के रिकॉर्ड मैनेजमेंट के लिए विशेष हेल्थ-टेक ऐप भी लॉन्च किया। कॉन्फ्रेंस का समापन इनसार्ग की प्रेसीडेंसी हैंडओवर सेरेमनी से हुआ, जिसमें डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने डॉ. रागिनी अग्रवाल का स्थान ग्रहण किया।