नवाचार से करियर की नई उड़ान: पीजीजीसी सेक्टर-11 में संगोष्ठी
Chandigarh News : युवा पीढ़ी को नवाचार और उद्यमिता की राह दिखाने के उद्देश्य से पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज (सह-शिक्षा), सेक्टर-11, चंडीगढ़ में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (IIC) और करियर इंडिया के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में 700 से अधिक छात्र, शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।
मुख्य वक्ता डॉ. सचिन गोयल, निदेशक करियर इंडिया और कृष्णा आईएएस कोचिंग, सेक्टर-24 ने छात्रों को स्टार्टअप संस्कृति, डिज़ाइन थिंकिंग, SWOT विश्लेषण, लक्ष्य निर्धारण और करियर पहचान पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि आज के युवा अपने विचारों को अवसर में बदलकर समाज और देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
संगोष्ठी में डॉ. संगीता ने प्रेरक कविताओं से छात्रों में जोश और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जे.के. सहगल ने आईआईसी टीम की सराहना करते हुए कहा कि नवाचार और रचनात्मकता ही विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी दौर में आगे बढ़ा सकते हैं। वहीं आईआईसी प्रमुख बलजीत सर ने उद्यमिता और प्रोजेक्ट प्रबंधन की अहमियत बताई और छात्रों को पारंपरिक करियर विकल्पों से आगे सोचने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने यूपीएससी (आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एचसीएस) परीक्षाओं की तैयारी में रुचि जताई। इस पर कॉलेज प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान स्तर पर विशेष मार्गदर्शन और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन नवाचार, आत्मविश्वास और करियर-उन्मुख विकास के संदेश के साथ हुआ। यह आयोजन पीजीजीसी, सेक्टर-11 में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित हुआ।