Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आरबीयू में नवाचार और आईपी पहल ‘स्पार्क 2025’ का भव्य आयोजन

मोहाली, 24 अप्रैल (निस) रयात बाहरा यूनिवर्सिटी (आरबीयू) ने युवाओं में नवाचार, उद्यमशीलता और बौद्धिक संपदा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘स्पार्क 2025’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया। विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस के अवसर पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली के आरबीयू में ‘स्पार्क 2025’ के दौरान चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा एक छात्र को पौधा भेंट करते हुए। -निस
Advertisement

मोहाली, 24 अप्रैल (निस)

Advertisement

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी (आरबीयू) ने युवाओं में नवाचार, उद्यमशीलता और बौद्धिक संपदा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘स्पार्क 2025’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया। विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की थीम ‘इनोवेशन और आईपी के साथ भविष्य को रोशन करना’ थी।

आरबीयू के चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा ने छात्रों को पारंपरिक नौकरी-केंद्रित मानसिकता से ऊपर उठकर नई संभावनाओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया। वाइस चेयरमैन गुरिंदर सिंह बाहरा को इस पहल के पीछे की प्रेरक शक्ति के रूप में सराहा गया। ग्रुप प्रो-वाइस चांसलर डॉ. चंद्र प्रकाश ने विश्वविद्यालय में एक मजबूत स्टार्ट-अप संस्कृति विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम में ‘स्थायी स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण’ विषय पर एक पैनल चर्चा हुई, जिसमें उद्योग विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। ‘स्पार्क 2025’ का मुख्य आकर्षण छात्र स्टार्ट-अप पिच प्रतियोगिता रही, जिसमें 100 से अधिक नवीन विचारों को प्रस्तुत किया गया।

क्षेत्रीय उद्यमिता विकास केंद्र के निदेशक परमजीत सिंह, सीएसआईआर-सीएसआईओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरिंदर सिंह जस्सल, उद्यम विद्या प्रसार फाउंडेशन के आशीष थोम्ब्रे और मोटरपीडिया के सह-संस्थापक प्रियांशु जैन जैसे प्रतिष्ठित वक्ताओं ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। डॉ. रमन कुमार, डॉ. जसगुरप्रीत सिंह चौहान और डॉ. जगप्रीत सिंह के प्रयासों से कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित हुआ।

Advertisement
×