बरवाला में इनेलो बैठक आयोजित
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक रविवार को बरवाला अनाज मंडी में आयोजित हुई। बैठक में 19 अगस्त को होने वाली इनेलो सुप्रीमो चौधरी अभय सिंह चौटाला की प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतिंदर टोनी ने की, जबकि जिलाध्यक्ष (पंचकूला शहरी) एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रधान महासचिव मास्टर चरण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से प्रत्येक गांव में जाकर लोगों से रूबरू होने और जनसभा में आमंत्रित करने की अपील की गई। पंचकूला और कालका हलका में होर्डिंग लगाने की जिम्मेदारी भी तय की गई। बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक शिट्टू राणा, किसान प्रकोष्ठ जिला संयोजक जय किशन, कालका हल्काध्यक्ष विकास, प्रधान महासचिव भागीरथ प्रजापत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश्वर शर्मा, सुशील, बिल्लू प्रधान, काका पिंजोर, भूषण राणा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं ताकि जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे और कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।