तीसरे दिन भी होश में नहीं आई घायल डाक्टर अर्शदीप, डीएमसी लुधियाना के ICU में भर्ती
शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल डाक्टर अर्शदीप रविवार दोपहर तक होश में नहीं आ पाई। डी एम सी लुधियाना के डाक्टरों के अनुसार डाक्टर अर्शदीप की हालत अभी गंभीर है कोमा में ही है। दिमाग में बड़ी चोट के कारण अभी उनका ऑपरेशन अभी संभव नहीं है। अगले 72 घंटे बेहद चिता जनक है।
मोहाली निवासी डॉक्टर अर्शदीप के माता-पिता ने बताया कि अर्श ने डीएमसी लुधियाना से ही एमबीबीएस की थी और वह आजकल अमृतसर में एमडी कर रही थी वीकेंड पर अमृतसर से मोहाली घर आ रही थी अमृतसर के ही एक अन्य डॉक्टर जो गाड़ी चला रहे थे डाक्टर अमृतपाल अर्थों में एम डी कर रहे थे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
अर्शदीप के पिता ने बताया की उसके सहपाठी जो देश और विदेश में है पल-पल उसके बारे में पूछ रहे हैं। डॉ. अर्शदीप की छोटी बहन पटियाला में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है जबकि डाक्टर अमृतपाल की बहन अमृतसर से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।