एमसीएम में इंडक्शन वीक : महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर सत्र का आयोजन
मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय में इंडक्शन वीक के पांचवें दिन, स्वास्थ्य समिति ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में ‘वीमेंस मेंटल हेल्थ’ विषय पर एक सारगर्भित सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में हीलिंग अस्पताल, सेक्टर 34, चंडीगढ़ में कंसल्टेंट साइकियाट्रिस्ट, डॉ. स्मृति महाजन बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुईं। डॉ. महाजन ने मानसिक स्वास्थ्य के अर्थ और उसके व्यापक दायरे को स्पष्ट करते हुए महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता पर बल दिया। आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य के परिणाम पुरुषों की तुलना में कहीं अधिक खराब पाए जाते हैं। उन्होंने जैविक, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और आर्थिक कारणों को रेखांकित किया जो लैंगिक असमानताओं को जन्म देते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने घरेलू हिंसा, दुर्व्यवहार, लैंगिक हिंसा, शरीर की छवि से जुड़ी चिंताओं तथा संरचनात्मक चुनौतियों जैसे मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया, जो महिलाओं में मानसिक रोगों की अधिकता का कारण बनते हैं। डॉ. महाजन ने जागरूकता कार्यक्रमों, दृष्टिकोण में परिवर्तन और संवेदनशीलता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए शिक्षा, मानसिक-देखभाल तथा सहयोगी वातावरण की भूमिका को महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती नीना शर्मा ने स्वास्थ्य समिति के इस प्रासंगिक और सशक्तिकरण करने वाले आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर विमर्श समावेशी, सहयोगी और जागरूक समाज के निर्माण के लिए आवश्यक है।
साथ ही, ऐसे प्रयास युवा महिलाओं को यह सीखने में मदद करते हैं कि वे अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों के साथ-साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता दें।