जीएमसीएच-32 में नर्सिंग ऑफिसरों की इंडक्शन ट्रेनिंग
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच), सेक्टर-32 में पहली बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मॉडल पर 245 नए नर्सिंग ऑफिसरों के लिए दो सप्ताह का इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण 11 सितम्बर से नर्सिंग अधीक्षिक अमनवीर कौर की देखरेख में चल रहा है। उद्घाटन सत्र में निदेशक प्राचार्य प्रो. जी.पी. थामी और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. दासरी हरीश ने नर्सिंग ऑफिसरों को रोगी देखभाल और डॉक्यूमेंटेशन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने नर्सिंग विभाग की सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षण मॉडल को संस्थान की जरूरतों के अनुसार प्रभावी ढंग से अपनाया गया है। प्रशिक्षण में इंफेक्शन कंट्रोल, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, बेसिक लाइफ सपोर्ट, आपदा प्रबंधन और फायर सेफ्टी जैसे विषय शामिल हैं। इसमें 40 विशेषज्ञ प्रशिक्षक योगदान दे रहे हैं।