जीएमसीएच में नर्सिंग अफ़सरों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम सम्पन्न
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच), सेक्टर 32 के नर्सिंग विभाग द्वारा नव-नियुक्त नर्सिंग अफ़सरों के लिए आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूटी चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव श्री अजय चगती मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रो. जी.पी. थामी, डायरेक्टर प्रिंसिपल और प्रो. दसारी हरीश, मेडिकल सुपरिटेंडेंट भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की रिपोर्ट समन्वयक पूनम वर्मा (नर्सिंग ट्यूटर) ने प्रस्तुत की। स्वास्थ्य सचिव ने नर्सिंग विभाग की सराहना करते हुए नए नर्सिंग अफ़सरों का स्वागत किया और उन्हें जीएमसीएच परिवार का हिस्सा बनने पर बधाई दी। उन्होंने सभी से समर्पण भाव से कार्य कर रोगी देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने का आह्वान किया।
प्रो. जी.पी. थामी ने भी नर्सिंग विभाग को बड़े स्तर पर सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले मुख्य समन्वयक नर्सिंग सुपरिटेंडेंट अमनवीर कौर तथा अन्य समन्वयक नवजोत कौर, गुरमीत कौर, जसविंदर कौर और पूनम सहित समिति के अन्य सदस्यों, वरिष्ठ नर्सिंग अफ़सरों और रिसोर्स पर्सन्स को सम्मानित किया गया।