इंडिगो संकट : रेलवे ने संभाला मोर्चा, चंडीगढ़ स्टेशन पर बनाया विशेष काउंटर
इंडिगो फ्लाइट्स के प्रभावित होने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे सक्रिय हो गया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक विशेष काउंटर स्थापित किया गया है। यह हेल्प डेस्क एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से बनाया गया है, जहां से...
इंडिगो फ्लाइट्स के प्रभावित होने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे सक्रिय हो गया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक विशेष काउंटर स्थापित किया गया है। यह हेल्प डेस्क एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से बनाया गया है, जहां से यात्रियों की जरूरतों को तत्काल पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।
अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से रूटवार जानकारी मिलने के बाद हमने तुरंत यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए। उन्होंने बताया कि फ्लाइट कैंस्लेशन के चलते चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस में 12 दिसंबर तक अतिरिक्त स्पेशल कोच लगाए गए हैं। अगर भविष्य में स्थिति की मांग बढ़ती है, तो इस सुविधा को और आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से रद्द फ्लाइटों के यात्रियों को दिल्ली तक सुरक्षित और सुगम यात्रा कराना उनकी विशेष जिम्मेदारी है, क्योंकि दिल्ली से देश के किसी भी हिस्से तक पहुंचना आसान है। इसी तरह उत्तर रेलवे ने भी दिल्ली से अन्य राज्यों को जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें और कोच की व्यवस्था की है। नवीन कुमार ने बताया कि छुट्टियों का सीजन नजदीक है, ऐसे में स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त कोच तैयार रखे गए हैं। फिलहाल वेटिंग लिस्ट सामान्य है, लेकिन 25 दिसंबर के बाद इसमें बढ़ोतरी की संभावना है, जिसके मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

