बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर इंडियन सिटीजंस फोरम ने की अधिकारियों से भेंट
इंडियन सिटीजंस फोरम (आईसीएफ) के अध्यक्ष एस.के. नैय्यर और सचिव नरेंद्र शर्मा ने बुधवार को चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीपीडीएल) के निदेशक अरुण कुमार वर्मा और सीपीडीएल के महाप्रबंधक एम.पी. सिंह से मुलाकात कर चंडीगढ़ विद्युत विभाग (यूटी) द्वारा चंडीगढ़ में सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं से 16 महीने तक लिए गए अत्यधिक/गलत मीटर-किराया-शुल्क को वापस दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब कंपनी का स्वामित्व सीपीडीएल के पास है, इसलिए विभिन्न स्तरों/कार्यालयों में यह मामला लंबित रहा। अब संयुक्त विद्युत विनियामक प्राधिकरण (जेईआरसी) ने अंतत: दोनों एजेंसियों को कारण बताओ-नोटिस जारी किया है जिसमें दो सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है, अन्यथा जेईआरसी को अधिनियम के तहत स्वत: कार्रवाई के लिए भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 142 के तहत कार्रवाई करने की स्वतंत्रता है।
फोरम के अध्यक्ष एस.के. नैय्यर और सचिव नरेंद्र शर्मा ने इन मुद्दों पर गहन-चर्चा के लिए मुलाकात की। वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जैसे ही हमें सीईडी से उपभोक्ताओं की सूची प्राप्त होगी, बिलों के माध्यम से राशि तुरंत वापस कर दी जाएगी।