भारतीय सेना का जवान उड़ी से गिरफ्तार
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को गोपनीय सैन्य जानकारी लीक करने के आरोप में भारतीय सेना के सेवारत जवान दविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने उसे 14 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के उड़ी (जिला बारामूला) से हिरासत में लिया। दविंदर सिंह, जिला संगरूर के गांव निहालगढ़ शादीहारी का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी पहले से पकड़े गए पूर्व सैन्यकर्मी गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी उर्फ फौजी की निशानदेही पर हुई। दोनों वर्ष 2017 में सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान संपर्क में आए थे और आरोप है कि उन्होंने गोपनीय सैन्य दस्तावेजों को एकत्र कर आईएसआई तक पहुंचाया।
एसएसओसी की एआईजी रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दविंदर सिंह ने फिरोजपुर जेल में बंद गुरप्रीत सिंह की मदद करते हुए सेना से संबंधित संवेदनशील दस्तावेजों की खरीद-फरोख्त में अहम भूमिका निभाई। आरोपी के खिलाफ एसएसओसी मोहाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश कर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एआईजी ग्रेवाल ने कहा कि टीम मामले की गइराई से जांच कर रही है।