Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत : मेघवाल

रोजगार मेला: 56 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राज्यसभा सांसद कर्तिकेय शर्मारो जगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटते हुए। -हप्र
Advertisement
पंचकूला, 26 अप्रैल (हप्र)

रोजगार के प्रति उत्साह और उम्मीद की एक नई लहर के साथ, शनिवार को पंचकूला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 56 युवाओं को सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधन किया और देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री ने इस पहल को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और नवनियुक्त कर्मियों से राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

Advertisement

पंचकूला में आयोजित इस रोजगार मेले ने न केवल नए नौकरी के अवसर प्रदान किए, बल्कि देश की आर्थिक प्रगति पर भी जोर दिया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा, “भारत ने 2014 में दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा प्राप्त किया था, और आज हम पांचवे स्थान पर हैं। हम 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं।”

मंत्री ने नवनियुक्त कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों को पूरी जिम्मेदारी और समर्पण के साथ निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल रोजगार का अवसर नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के समग्र विकास में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण मौका है। साथ ही, सरकार ने 10 लाख सरकारी नौकरियां सृजित करने का संकल्प लिया है।

कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के प्रमुख विभागों जैसे आयकर, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय रेलवे और दूरसंचार विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस मौके पर एक मार्मिक क्षण में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई, और दिवंगत आत्माओं की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। मंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने कौशल को और निखारने के लिए कर्मयोगी पोर्टल जैसे प्लेटफार्म का लाभ उठाएं, ताकि वे भविष्य में बड़े पदों के लिए तैयार हो सकें। इस विशेष अवसर पर राज्यसभा सांसद कर्तिकेय शर्मा, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, और पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

Advertisement
×