भारत तभी विकसित राष्ट्र बनेगा,जब भारतीय अपनाएंगे स्वदेशी - महिपाल ढांडा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भारत तभी विकसित राष्ट्र बनेगा, जब भारतवासी स्वदेशी अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक किसी देश की राजनीति की सोच मज़बूत नहीं होती, वह बड़े सपने नहीं देख सकता। अब भारत ने संकल्प लिया है कि अपनी आज़ादी के 100वें वर्ष तक वह विश्व का सबसे विकसित राष्ट्र बनेगा और यह तभी संभव है जब हम स्वदेशी अपनाएं। ढांडा देशव्यापी स्वावलंबी अभियान के ‘स्वदेशी का महासंकल्प’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्र प्रचारक प्रमुख बनवीर सिंह ने कहा कि स्वदेशी अपनाना आसान है, लेकिन असल चुनौती इसे जीवनशैली में उतारने की है। परिवर्तन की शुरुआत परिवार से होनी चाहिए, तभी मोहल्ला, शहर और देश बदल सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वावलंबन अभियान उत्तर क्षेत्र संगठन समन्वयक डा. राजेश गोयल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि अभी आपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ, वह जारी है। विभाग संचालक रमाकांत भारद्वाज ने सभी उपस्थितों को ‘स्वदेशी का महासंकल्प’ दिलवाया और शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि विद्यालयों में ऐसे अभियानों के आयोजन की अनुमति दी जाए ताकि युवा पीड़ी को ज्यादा जागरूक किया जा सके। अभियान के संरक्षक बी.बी. सिंगल ने स्वदेशी की आवश्यकता और प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
लघु उद्योग भारती पंचकूला के प्रधान रजनीश गर्ग ने इस अभियान को सफल बनाने के तीन मंत्र बताए - उद्योगों को स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध कराना, काम के लिए पूंजी एवं शिक्षित मानव संसाधन जुटाना और लोगों को स्वदेशी मशीनों व सामग्री के उपयोग के लिए प्रेरित करना। इस अवसर पर जिला भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, प्राचीन कालिका माता मंदिर श्राइन बोर्ड के सचिव पृथ्वीराज, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, जय कौशिक, डॉ. सुल्तान, बंतो कटारिया सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।