भारत-पाक मैच रद्द हों, नहीं चाहिए ‘क्रिकेट डिप्लोमेसी’: कांग्रेस
चंडीगढ़ कांग्रेस ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों पर कड़ा एतराज़ जताते हुए केंद्र सरकार और बीसीसीआई से इन मुकाबलों को तुरंत रद्द करने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि जब देश में पाकिस्तान...
Advertisement
चंडीगढ़ कांग्रेस ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों पर कड़ा एतराज़ जताते हुए केंद्र सरकार और बीसीसीआई से इन मुकाबलों को तुरंत रद्द करने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि जब देश में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन ‘सिंदूर’ जारी है और पहलगाम हमले के दोषी खुले घूम रहे हैं, तब क्रिकेट मैचों की अनुमति देना शहीदों के बलिदान का अपमान है।
उन्होंने चेताया कि बीसीसीआई द्वारा तटस्थ स्थान पर मैच आयोजित करने की सहमति से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक लाभ मिलेगा, जो संभवतः आतंकी गतिविधियों में झोंका जा सकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कुछ करोड़ की प्रायोजन राशि के लिए हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगा सकते हैं?
Advertisement
कांग्रेस प्रवक्ता ने चंडीगढ़ क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों की चुप्पी पर भी निशाना साधा और कहा कि यह राष्ट्रहित के विरुद्ध खतरनाक मौन है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आतंक और क्रिकेट साथ नहीं चल सकते, और बीसीसीआई को ‘क्रिकेट डिप्लोमेसी’ से ऊपर उठकर निर्णय लेना चाहिए।
Advertisement