भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश : शक्ति रानी
पंचकूला, 27 जनवरी (हप्र)
विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि संविधान में समाज के कमजोर व पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की गई हैं वह बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की देन है। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करते समय ऐसे भारत की कल्पना की थी, जिसमें सभी वर्गों के लोग खुश हों और सभी को इंसाफ तथा बराबर के हक मिलें। इसके साथ ही भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाया। विधायक शक्तिरानी शर्मा 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के पावन पर्व को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इससे पहले विधायक ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्वाजंलि दी। इस मौके पर गणमान्य लोगों, कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, वेस्टर्न कमांड से मेजर राघव, कैप्टन अविनाश, कैप्टन मनीष नागर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
हरकोफैड चेयरमैन ने कालका में फहराया झंडा
कालका (पंचकूला) (हप्र) : हरकोफैड चेयरमैन वेदप्रकाश फुला ने कहा कि पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया। वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए बीसी-ए वर्ग में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों में बीसी-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। हरकोफैड चेयरमैन वेदप्रकाश फुला आज कालका में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर एसडीएम कालका राजेश पूनिया, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाम्बा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने फहराया तिरंगा
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : सेक्टर-17 स्थित आयकर भवन में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर उत्तर पश्चिम क्षेत्र, चंडीगढ़ की प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त आम्रपाली दास, आईआरएस ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगा लहराते ही आकाश में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े गये। रंगारंग कार्यक्रम में गुरुकुल ग्लोबल और शिवालिक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। इन बच्चों में आयकर विभाग के अधिकारियों के बच्चों ने भी शिरकत की और देशभक्ति से सराबोर कविताओं, समूह नृत्य और गीतों में भाग लिया। मुख्य अतिथी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दे चुके सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि भी दी। इस कार्यक्रम में मोनिका भाटिया, डीजीआईटी, चंडीगढ़, महेश ठाकुर, सीआईटी, चंडीगढ़, सरबजीत सिंह, सीआईटी, चंडीगढ़ पंचकूला और गीतिंदर मान, सीआईटी विभाग व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
छात्रों ने कार्यक्रम पेश कर जीत लिया सभी का दिल
पंचकूला (हप्र) : सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 पंचकूला में राष्ट्र का 76 वां गणतंत्र दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सहअध्यक्ष/निदेशक-प्रिंसिपल क्रिट सेराई, प्रबंध निदेशक रीक्रिट सेराई, सह प्रिंसिपल मधुरिमा सेराई और राधिका ने तिरंगा फहराया व छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने कार्यक्रम पेश कर सभी का दिल जीत लिया। देशभक्ति से जुड़ी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल में किया गया। स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक रीक्रिट सेराई ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें न्याय, स्वतंत्रता और समानता के मूल्यों को बनाए रखने की हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है।
सेक्टर 18 में वार्ड पार्षद रीतू गोयल ने किया ध्वजारोहण
पंचकूला (हप्र) : वार्ड 3 की पार्षद रितु गोयल एवं पूर्व पार्षद सीबी गोयल ने सेक्टर 18 के पार्क में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया व राष्ट्रीय गान गया। इस अवसर पर वार्ड के सेक्टर 18 के लोगों व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। गोयल ने वाले समय मे भारत के उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों एवं महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम किए।
चंडीगढ़ में मुख्य सचिव ली परेड की सलामी
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : धूमधाम से गणतंत्र दिवस के मौके पर सेक्टर-17 में समारोह का आयोजन किया गया, जहां मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य सचिव ने चंडीगढ़ में हुए विकास और उसकी प्रगति पर अपना संदेश भी दिया। सलामी के बाद मुख्य सचिव स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से मिले और उन्हें शाल भेंट की। सभी कार्यक्रमों को सहजता से देखा और बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। छात्राओं ने योगा के गुर सिखाए। जीसीजी कॉलेज की छात्राओं ने भी क्लासिक भांगड़े से सबका मन मोह लिया।
पीयू में 22 कर्मचारी सम्मानित
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : पीयू ने विश्वविद्यालय परिसर में देशभक्ति के उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। कुलपति प्रो. रेनू विग ने परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले पीयू रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया गया, जिसमें पीयू सुरक्षा स्टाफ, पीयू एनसीसी कैडेट, पीयू एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ-साथ अंकुर स्कूल और गुरु गोबिंद सिंह विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतवाड़ा साहिब के स्कूली छात्र शामिल थे। इस अवसर पर पीयू के 22 कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
छात्रों ने गाये देशभक्ति के गीत
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 30-बी में 76वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष चरणजीत सिंह, प्रबंधक अमृतपाल सिंह जुल्का, सहायक प्रबंधक दमनदीप सिंह और स्कूल प्रबंधन और गुरुद्वारा प्रबंधक सेक्टर 19 के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शुरू हुआ। चेयरमैन चरणजीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया, जिससे सभी दर्शकों में गर्व की भावना पैदा हुई। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य और दिन के महत्व और भारत के संविधान में निहित मूल्यों पर प्रकाश डालने वाले नाटक शामिल थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर जोर दिया। प्रशासकों, कर्मचारियों, छात्रों और अतिथियों ने पूरे मनोयोग से कार्यक्रम में भाग लिया।
मौली कॉलोनी में मनाया गणतंत्र दिवस
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, मौली कॉलोनी में गणतंत्र दिवस बड़े जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई। श्रीमती पूनम एवं गुरप्रीत ने बच्चों से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया। छात्रों ने समूहिक गीत, कविता पाठ और देशभक्ति गीत पर समूहिक नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रतिष्ठित सदस्य सम्मानित अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित थे।
150 छात्रों और पूरे स्टाफ ने इस आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन हेडमास्टर श्रीमती परवीन मलिक के प्रेरक भाषण के साथ हुआ। श्रीमती मलिक ने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने और देश का सम्मान बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।