मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला में कल से होगा इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल वर्ष 2025 का आयोजन 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-5, पंचकूला में किया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब यह प्रतिष्ठित आयोजन उत्तर भारत में...
Advertisement

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल वर्ष 2025 का आयोजन 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-5, पंचकूला में किया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब यह प्रतिष्ठित आयोजन उत्तर भारत में हो रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से हज़ारों छात्र, युवा शोधकर्ता और विज्ञान प्रेमी भाग लेंगे। साथ ही, इसरो-डीआरडीओ एवं अन्य अग्रणी वैज्ञानिक संस्थानों के वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा शोधकर्ता भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आज आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement
Show comments