Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India International Science Festival 2025: 6 से 9 दिसंबर को PU बनेगा देश का ‘स्टूडेंट साइंस विलेज’

India International Science Festival 2025: देश के वैज्ञानिक भविष्य को नई दिशा देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। भारत सरकार ने छात्रों में विज्ञान के प्रति उत्साह जगाने और उन्हें आधुनिक तकनीक व नवाचार से जोड़ने के उद्देश्य से...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

India International Science Festival 2025: देश के वैज्ञानिक भविष्य को नई दिशा देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। भारत सरकार ने छात्रों में विज्ञान के प्रति उत्साह जगाने और उन्हें आधुनिक तकनीक व नवाचार से जोड़ने के उद्देश्य से इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल-2025 की रूपरेखा तैयार कर ली है। इस बार फेस्टिवल का प्रमुख आकर्षण होगा ‘स्टूडेंट साइंस विलेज’, जो 6 से 9 दिसंबर तक पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम बच्चों को प्रयोग, अनुभव और प्रेरणा का अनोखा संगम प्रदान करेगा। हरियाणा सरकार के अनुसार, कार्यक्रम में राज्य के हर जिले से कक्षा 8वीं से 11वीं तक के 35 विद्यार्थी और 5 अध्यापक भाग लेंगे। चयनित बच्चों को विज्ञान मॉडल, रोबोटिक्स, मौसम विज्ञान, एआई आधारित नवाचार और स्पेस साइंस जैसे विषयों का लाइव अनुभव मिलेगा।

Advertisement

छात्रों को कार्यक्रम स्थल तक लाने-ले जाने के लिए अलग परिवहन व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी को भी यात्रा संबंधी कठिनाई का सामना न करना पड़े। पंचकूला और आस-पास के इलाकों से प्रतिदिन करीब 2000 छात्रों को कार्यक्रम में शामिल करने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। इसके लिए विशेष बस रूट तय किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को विज्ञान की इस दुनिया से रूबरू कराया जा सके।

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि उच्चतर शिक्षा, स्कूल शिक्षा, परिवहन, पर्यटन, होस्पिटलिटी विभाग सहित उपायुक्त पंचकूला को कार्यक्रम की जानकारी भेज दी गई है। उद्देश्य यह है कि सभी विभाग मिलकर बच्चों के लिए एक शानदार, सुरक्षित और ज्ञानवर्धक अनुभव सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच पैदा करेगा, बल्कि उन्हें भविष्य के वैज्ञानिक, शोधकर्ता और इनोवेटर बनने की प्रेरणा भी देगा। यह बच्चों के लिए ‘विज्ञान की पाठशाला’ और देश के लिए ‘नवाचार की नई पीढ़ी’ तैयार करने का बड़ा कदम साबित होगा।

Advertisement
×