ब्रिटेन के न्यूकैसल स्थित वाणिज्य दूतावास में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
ब्रिटेन के न्यूकैसल स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसकी जानकारी साझा करते हुए न्यूकैसल सिविक सेंटर की ओर से बताया गया कि पंजाब मूल के मानद महावाणिज्य दूत मीनू मल्होत्रा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान मराठी ढोल समूह के अलावा अनेक संस्थाओं, कलाकारों की ओर प्रस्तुतियां दी गयीं। सुश्री मधुरा गोडबोले ने शास्त्रीय नृत्य किया। संदीप कपूर द्वारा आयोजित तमिल फ्लैश मॉब के कार्यक्रम को भी सराहा गया। बताया गया कि टाइन एंड वेयर के डिप्टी लॉर्ड लेफ्टिनेंट मल्होत्रा और डिप्टी लॉर्ड मेयर पार्षद जैकी रॉबिन्सन ने मुख्य भाषण दिए। कार्यक्रम का समापन स्पाइस एफएम द्वारा आयोजित एक तमिल फ्लैश मॉब के साथ हुआ, जिसने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रमुख उपस्थित लोगों में क्रिस व्हाइटहेड, कीरन फर्नांडीस, सुसान डंगवर्थ, सियारोन इरविन, एंडी लॉन्ग, पीटर हीथ, कीथ कैरथर्स, पार्षद इरिम अली, हैदर कुरैशी, डेबोरा बर्न्स, टेलर वेंडी, सादिक मेहरबान, कॉलिन फर्ग्यूसन, डॉक्टर आनंद, और व्यावसायिक नेता बंटी मल्होत्रा एवं निधि मल्होत्रा आनंद शामिल रहे।