अनिश्चितकालीन धरने का एेलान
एक्सईएन ऑपरेशन डिवीजन पिंजौर के प्रांगण में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड यूनियन यूनिट प्रधान पूरणमल व यूनिट सचिव मदन लाल की अध्यक्षता में बोर्ड वर्कर यूनियन के तमाम कर्मचारियों द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया। प्रधान पूरणमल ने बताया कि यह धरना एक्सईएन पिंजौर के अड़ियल रवैये व कर्मियों की लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए रखा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से कर्मचारी संगठन कार्यकारी अभियंता पिंजौर से मीटिंग कर काम करवाने का आग्रह कर रहे थे लेकिन कर्मियों के कामों को लंबित रखा गया जिसके रोष स्वरूप आज वर्कर यूनियन द्वारा 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया गया।
उन्होंने बताया कि बावजूद इसके आज भी एक्सईएन द्वारा लंबित मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
इस कारण वर्कर यूनियन द्वारा धरन प्रदर्शन कल से अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया है। पूरणमल ने बताया कि जब तक कर्मियों की मांगों को पूरी तरह नहीं मान लिया जाता, तब तक धरना इसी तरह जारी रहेगा।